AISHWARYA RAI BACHCHAN के साथ 'हीरामंडी' की ये एक्ट्रेस इस बार CANNES के रेड कारपेट पर आएंगी नजर, जानें डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) की शुरुआत होने जा रही है। इस साल 77 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज होगा।

हर साल इस रेड कारपेट पर कई सेलेब्स अपना डेब्यू करते हैं। तो वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें शामिल होती हैं। आइए जानते है इस बार कौन-कौन बॉलीवुड से रेड कारपेट पर कौन नजर आने वाला है।

यह भी पढ़ें- Met Gala तक पहुंचा Urfi Javed का फैशन, ऐश्वर्या के भी स्टाइल को कॉपी करती नजर आईं ये हसीना

ऐश्वर्या राय बच्चन

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 204) इस साल 14 मई से 25 मई तक होने जा रहा है। यहां दुनिया भर के सेलेब्स यहां अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। इस साल भी भारत की ओर से कई सेलेब्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए, जिसमे सबसे पहले नाम ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विश्व सुंदरी यानी ऐश्वर्या राय इस साल भी इस शो का हिस्सा रहेंगी। बता दें, ऐश कई सालों से इस फैशन शो का हिस्सा बनी हुई हैं।

हीरामंडी की एक्ट्रेस आएगी नजर 

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 204) में शामिल होने के लिए दूसरा नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री से हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का आया है। बता दें, साल 2022 में अदिति ने अपना इस रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। साल 2023 में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था और अब एक बार फिर वह इसमे शामिल होने जा रही हैं। ये तीसरी बार होगा जब अभिनेत्री फैशन के सबसे बड़े शो का हिस्सा बनेंगी।

कब हुई थी कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 

बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1946 में हुई थी। उन दिनों 21 देशों की फिल्मों को इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया था। इस इवेंट में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता है। 

यह भी पढ़ें- 35 साल बाद Cannes Film Festival में शामिल होंगी दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप, मिलेगा ये प्रतिष्ठित पुरस्कार

2024-05-09T05:52:46Z dg43tfdfdgfd